महापौर चुनाव। पार्षद द्वारा किसी गैर-पार्षद को महापौर चुनने के प्रस्ताव परविचार किया ,घट सकता है महिला आरक्षण

 महापौर चुनाव। पार्षद द्वारा किसी गैर-पार्षद को महापौर चुनने के प्रस्ताव परविचार किया ,घट सकता है महिला आरक्षण
@दोपहर मेट्रो
भोपाल। महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव का अध्यादेश जारी करने औरभोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के प्रस्ताव के बाद
अब नगर निगम चुनाव में अब पैराशूटर महापौर प्रत्याशी उतारनेकी कवायद भी शुरू हो गई है। इसके तहत प्रदेश में चुने हुएपार्षद द्वारा किसी गैर-पार्षद को महापौर चुनने के प्रस्ताव पर
विचार किया जा रहा है।
 हाल ही में राजस्थान सरकार ने निकायचुनावों में महापौर चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया है।हालंकि इसमें यह तय नहीं है कि ऐसे मनोनीत महापौर कोपार्षद पद पर चयन के लिए कितना वक्त मिलेगा। माना जा रहाहै कि इस व्यवस्था को भी लागू किया जा सकता है, ताकि
महापौर के दावेदारों के लिए पहले पार्षद का चुनाव लडऩे कीबाध्यता समाप्त हो जाए। नगर निगम के चुनाव के संबंध मेंराजनेताओं और अफसरों के बीच इन बड़े बदलावों पर अनौपचारिक विचार-विमर्श शुरू हो गया है। भोपाल नगरनिगम के विभाजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगमचुनाव से संबंधित इन बड़े बदलावों का प्रस्ताव कैबिनेट मेंआने की संभावना है।
घट सकता है महिला आरक्षण 
एमपी में नगरीय निकाय चुनाव में  इसके अलावा महिलाओं का आरक्षण 50 फीसदी से घटाकर 33 फीसदीकिया जा सकता है। 
तैयार कर रहे प्रस्ताव:
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का कहना है कि हम छग, राजस्थानऔर कुछ अन्य राÓयों के ननि अधिनियम औरचुनाव प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं। इनसबके अध्ययन और मप्र की स्थिति केअनुसार एक प्रस्ताव शासन को देंगे। इसमेंआरक्षण और अन्य प्रक्रिया में बदलाव कासुझाव शामिल होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive