Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेली लोकगीत और भजन दशहरा पर, जूनियर जानी लीवर आएंगे

बुंदेली लोकगीत और भजन दशहरा पर, जूनियर जानी लीवर आएंगे
सागर | बुंदेली लोकगीत एवं भजनसंध्या का हर साल कटरा बाजारनमकमंडी में होने वाला आयोजन इसबार 8 अक्टूबर को रात 9 बजे से
शुरू होगा। आयोजक सुशील साहू ,शिव शंकर मिश्रा और रामेश्वरणामदेव ने बताया कि इस दफा विशेष आकर्षण मंसूरीजूनियर जॉनी लीवर होंगे। जो दर्शकोंको अपनी प्रस्तुति से हंसाएंगे। इसकेअलावा अन्य कलाकारों में रईस खानशशि कपूर, जयसिंह राजा, सुनीलसमैया, असलम खान, वेद पस्तोर,अखिल जैन, ऋषि विश्वकर्मा, शहीदखान, रामकिशन रजक, भगवानसिंह आठिया, मानसिंग पाल, अनीतादांगी, आशा ठाकुर, वीणा पंडित,आशी मुंबई, तनिशा मुदगल मुंबई,रेखा, कवि दीप्ति, नैना, गीता ठाकुर,ऐश्वर्या दुबे आदि कलाकार भी अपनीप्रस्तुति देंगे। हास्य कार्यक्रम के साथही लोकनृत्यों की भी प्रस्तुति होगी।
      समारोह के अतिथि मंत्री गोविंद सिंहराजपूत एवं हर्ष यादव, पूर्व गृह मंत्रीभूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर अभयदरे, पूर्वसांसदलक्ष्मीनारायण यादव,एसवीएन के एमडी डॉ. अनिलतिवारी, महेश साहू, रामअवतार पांडे,अजय दुबे, हीरा सिंह, रेखा चौधरी,प्रभुदयाल पटेल आदि होंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive