Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रुक रुक कर जला रावण का पुतला,नगरनिगम का आयोजन

रुक रुक कर जला रावण का पुतला, नगर निगम का आयोजन
सागर । दशहरा पर नगर निगम सागर द्वारा आयोजित  रावण दहन कार्यक्रम में उस समय अजीब हालात बन गए जब रावण दहन एक ही बार मे नही हुआ । रुक रुक कर जलता रहा। अलग अलग  प्रयासों के बाद दहन हो सका।  इसे कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं से जोड़ा जा रहा है ।
       इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन और महापौर अभय दरे थे । इसके साथ हीसंभागायुक्त  आनंद शर्मा, आई.जी. सतीष सक्सेना, कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी सहित अन्य अधिकारी भी थे ।
         अथितियों के सम्बोन्धन के बाद रावण के पुतला दहन के लिए मंच पर भगवान सीताराम और सभी अथिति खड़े थे। जैसे तीर से राकेट को  जलाया तो एक राकेट वही जलकर गिर गया । अथिति पीछे को खिसक गये। फिर दूसरा प्रयास हुआ । तो रावण कुछ जला। फिर निगमकर्मियों ने रावण को नीचे से जलाया तो सिर वाला हिस्सा रह गया और एक तरफ लटक गया । इसी दौरान निगम की क्रेन ने उपर जाकर आग लगाई तब कही जाकर  रावण दहन हो सका । इस  दौरान पब्लिक ने हूटिंग भी की । कुछ को निराशा भी हुई। पिछले कुछ सालों से इस कार्यक्रम को लगातार देखने आ रहे एक दंपति का कहना थी कि इस दफा कार्यक्रम स्तरीय नही था ।  यह आकर निराशा हुई । कई दर्शकों का ऐसा ही मानना था। हालांकि  बेहतर आतिशबाजी ने निगम के कार्यक्रम की लाज रख ली ।
पालथिन और प्रदूषण से मुक्ति का संकल्प ले
  इस मौके पर गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि हम सभी लोग आज बुराई पर अच्छाई की विजय असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मना रहे है, हर व्यक्ति राम बनना चाहता है मगर रावण बनना कोई नहीं चाहता वह रावण बन जाता है और अपने आप पैदा हो जाता है, इसलिये पालीथीन हो, नषा  हो, प्रदूषण हो इन रावण रूपी बुराईयों को मिटाने का संकल्प लें तो रावण दहन का कार्यक्रम सही मायने में सफल हो जायेगा।
     महापोर अभय दरे ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिये कि हमारे प्रधानमन्तरि नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्लास्टिक रूपी रावण खत्म करने का जो अभियान प्रारंभ किया गया है उसे हम खत्म करेंगे। इसके साथ ही पालीथीन जो हमारी गाय एवं सभी स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है उसे भी आज हम खत्म करने का संकल्प लें।विधायक शेलेन्द्र जैन ने भीसागर नगर को पाॅलीथीन एवं प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के डाॅअरविंद जैन ने किया।

       कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी, डाॅ.संदीप सबलोक, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति प्रमिला राजपूत, श्री कैलाष सिंघई,  कमलेष बघेल, अर्पित पांडेय, श्याम तिवारी श्री सुधीर यादव, श्वेता यादव, श्री नीरज जैन गोलू, पार्षद श्री महेष जाटव, श्री रीतेष पांडेय सहित बड़ी संख्या में जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।।    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive