Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने


# मनीष खरया, छतरपुर।

रावण की जगह सांसद/ मंत्रियो और अफसरों का  किया पुतला दहन,सुविधाओं को तरसते ग्रामीणों ने
छत्तरपुर । आजादी के बाद भी बुन्देलखण्ड अंचल के गांव  मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है ।उनकी पीड़ा और लाचारगी इस बात से देखी जा सकती है जब  दुखी गाँववालो ने विजयदशमी के पवित्र पर्व पर रावण दहन की जगह कांग्रेस और बीजेपी के सांसद,विधायको और  नेताओं के साथ-साथ  प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला जलाया ।
            छतरपुर जिले की जनपद पंचायत गौरिहार अन्तर्गत पंचायत मालपुर के मजरा हरिजन बस्ती कोरिनपुरवा के लोग आजादी के बाद से लेकर आजतक बिकास की वाट जोह रहे है । सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य के लिए तरसते  ग्रामीणों में  जमकर  आक्रोश बना है । लोगो ने रावण दहन की जगह जिमेदार जनप्रतिनिधियों और प्रसानिक अधिकारियों का  एक बड़ा पुतले बनाया। इसमे इन सबके पोस्टर बनाये और नाम लिखकर मशाल जलाकर फूंका । इस दौरान गांव वालों ने जमकर नारेबाजी भी की ।
इनका जला पुतला
 सामूहिक पुतले में  भाजपा सांसद बी. डी. शर्मा भाजपा बिधायक राजेश प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के प्रभारी मंत्री और वाणिज्यकर मन्त्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर, छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस, जिला पंचायत सीईओ, गल्ला व्यापारी, रेत माफिया सहित प्रशासन अमला समेत दशहरा पर्व पर पुतला दहन किया गया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive