हाईकोर्ट के वकील विशाल भारद्वाज ने आदिवासियों के बीच पहुंच मनाया जन्म दिवस, बांटी खुशियां
शिवपुरी ।वैसे तो हरेक व्यक्ति अपने जन्मदिवस को अपने-अपने तरीके से मनाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने जन्मदिन की खुशियां गरीब, आदिवासियों के बीच पहुंचकर भी मनाते है और यह संदेश वह अन्य लोगों को भी देते है ताकि गरीब लोगो के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों को बांटा जाए और उसमें सभी को शामिल किया जाए। कुछ ऐसा ही अनुकरणीय कार्य किया है हाईकोर्ट के वकील एड.विशाल पुत्र शशि भारद्वाज ने जिन्होंने अपने जन्मदिन की खुशियों के साथ समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपना जन्मदिन लुधावली के आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया। जैसे ही एड.विशाल भारद्वाज अपने जन्मदिन केअवसर पर आदिवासी बच्चों के बीच बर्थडे केक लेकर पहुंचे तो सभी के साथ मिलकर केक काटा और सभी ने हैप्पी वर्थडे भैया कहकर एड.विशाल को जन्मदिन की बधाईयां व शुभकामनाऐं दी साथ ही इस आयोजन को परिवारिक स्वरूप प्रदान किया। बच्चों की खुशियां और उत्साह का उपहार पाकर प्रति उपहार में समाजसेवी विशाल भारद्वाज ने उन्हें मिष्ठान और आतिशबाजियां भेंट की। रंगबिरंगी आतिशबाजियां पाकर खुश हुए बच्चों और महिलाओं ने यह दिन आए बार-बार कहकर एड.विशाल के बर्थ डे को यादगार बना दिया। कहने को यह आयोजन साधारण हो सकता हैं लेकिन इसमें असाधारण संदेश यह है कि सक्षम लोगों को अक्षम लोगों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियां जरूर बांटनी चाहिए जिससे खुशियां उन दरबाजों पर भी दस्तक दे सकें जो प्रतिक्षारत हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें