मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, समझौता हेतु दिया प्रस्ताव
सागर । मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने बेैंक प्रबंधन के विरूध्द अपनी मांगो हेतु धरना दिया। जिसमें संगठन के महामंत्री गणपति हेगडे, अध्यक्ष शगुन शुक्ला के साथ 13 जिलों से आये लगभग 350 सेवानिवृत कार्मिक मौजूद थे। धरना प्रदर्षन के दौरान कार्मिकों में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष जार्ज मेथ्यू से अपनी 19 सूत्रीयें मांगो के संबंध में समझौता हेतु प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होने मान लिया।
कार्मिकों के प्रतिनिधि मंडल से प्रबंधन द्वारा विस्तृत चर्चा हुई, चर्चा के दौरान प्रबंधन द्वारा अधिकांष मांगे मान ली गई जिसमें प्रमुख मांग 13 माह के पेंषन के एरियर राषि के भुगतान की थी, जिसे उन्होने दिपावली के पूर्व भुगतान करने हेतु आष्वासन दिया, अन्य कुछ मांगो के संबंध में भारत सरकार वित्त मंत्रालय, नाबार्ड एवं भारतीय स्टेट केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से मार्गदर्षन प्राप्त कर सुविधाएं लागू करने हेतु आष्वस्त किया।
कार्यक्रम के पूर्व में बाहर से आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। त्त पश्चात एस.पी द्विवेदी, शगुन शुक्ला, श्री तुलसी सोनार एवं गणपति हेगडे द्वारा मांगों के संदंर्भ में विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के.के. पाठक, राजेन्द्र असाटी, आर.एस. नायक, एल.एन. साहू का विषेष योगदान रहा।अंत में प्रमुख समन्वयक श्री एस के चैरसिया के साथ ऋषभ जैन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। एवं सभी रिटायर साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें