Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी ग्रामअनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

गांधी ग्रामअनंतपुरा  को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस
जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

सागर । महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर सागर की जिला ग्रामीण और शहर के कार्यक्रमो का आज समापन हो गया ।जिला ग्रमीण कांग्रेस ने गांधी ग्राम अनंतपुर में  समापन पर इसको विशेष ग्राम का दर्जा देने मंत्री हर्ष यादव के साथ करेंगे मुख्यमंत्री से मांग करेंगे। वही शहर कमेटी ने साप्ताहिक समापन कर चर्चा का आयोजन किया।
अनंतपुरा में ग्रामीण कांग्रेस
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता एवं बंडा विधायक तरवर सिंह के मुख्य आतिथ्य में  आयोजित सभा में  सर्वसम्मति से ग्राम  अनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से  पारित किया गया। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर ग्राम अनंतपुरा को विशेष गांव का दर्जा देने की मांग करेंगे । इस संबंध में कमिश्नर एवं कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे ।
    यहां पर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का जिला कांग्रेस की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सीँग राजपूत ने कहा कि गांधीजी भारत दर्शन करने को निकले और उसी दौरान इस छोटे से गांव आनंतपुरा मैं आकर  गांव-गांव जगाने के साथ भारत को जगाने का अभियान मैं गांधीजी का संकल्प अनुकरणीय था ।बंडा विधायक तरवार सिंह ने कहा है कि गांधी जी हमेशा सत्य अहिंसा के पथ प्रदर्शक रहे हैं. उन्होंने गांधी जी की विचारधारा को कोई मार नहीं सकता है ।कमलेश बघेल ने कहा है कि गांधी जी की हत्या हुई है मगर गांधी की विचारधारा आज भी जिंदा है .कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि गांधी जी ने सभी को साथ लेकर चलते रहे मगर आज छदमवेशी जातिवाद का जहर घोलने वाले गांधी जी की विचारधारा के नहीं हो सकते हैं. आशीष ज्योतिषी ने अनंतपुरा से घर घर से लौगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में निकले थे. सुरेंद्र सुहाने कहा कि  गांधी की विचारधारा पर चलकर ही  हम सच्चे गांधी के विचारधारा के बन सकते हैं । प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे ने कहा कि अनंतपुरा से स्वंतत्रता आंदोलन की रुपरेखा तैयार हुई थी. सभा को प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ,सौरभ हजारी अनूप ददरया जितेन्द्र रोहण देवेन्द्र फुसकेले बृजेन्द्र मिश्रा राकेश राय ने संबोधित किया।
 .सभा के प्रारंभ में देवरी व्लाक अध्यक्ष विजय गुरू  ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन  संजय बृजपुरिया ने किया।आभार बलराम साहू ने जताया।  समापन पर वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई द्वारा रघुपति राघव राजाराम एवं राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
     इस अवसर जिला पंचायत सदस्य बुन्देल.सिंह बुंदेला. सौरव हजारी चैतन्य पांडे.अमित दुबे राजू वैध सुरेन्द्र सिंह ठाकुर गौरव सांडिल्य. संतोष सराफ.अशोक छापरी. बी डी पटैल. राकेश विश्वकर्मा शिव शंकर यादव हेमेश गौर रामजी सिंह सगीर भाई जान सहित बडी संख्या में कांग्रसजनों एवं गांव वालों की उपस्थिति रही।
शहर जिला कांग्रेस द्वारा गांधी जयंती सप्ताह  का समापन
सागर।  जिला शहर  कांग्रेस कमेटी सागरद्वारा  आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन बड़ा बाजार क्षेत्र के पंतनगर चौराहे पर किया गया। बड़ा बाजार ब्लॉक क्रमांक 3 द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे तथा पूर्व पार्षद रामनाथ यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने की।
                        कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें आदरांजली समर्पित की।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोष कुरैशी गुरमीत सिंह इल्ले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
                     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा की महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा आज गांधीवाद का मुखौटा लगाकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही ।पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन को आज हर व्यक्ति के लिए समझने की जरूरत है। ।  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश की एकता अखंडता और विकास को सुरक्षित किया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को जानने से पहले गांधीजी को जानना होगा। उन्होंने किन कठिनाइयों के साथ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ कर इस देश को आजाद कराया आज हमें उनके मूल्यों को जिंदा रखने की आवश्यकता है। पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि स्वयं अपने आप में एक विचार हैं जिन्हें कभी खत्म नहीं किया जा सकता।
     ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि महात्मा गांधी ने दलितों पिछड़ों गरीबों और समाज के कमजोर लोगों को ताकतवर बनाने का संकल्प और विचार हमारे देश को दिया है जिन्हें हम सभी को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सेवादल के प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा मछुआ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन रैकवार डॉ सीबी तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पं लक्ष्मी नारायण सोनाकिया  ने किया।
    समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवशंकर तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया साबिर कुरेशी पम्मा दीनदयाल तिवारी प्रदीप भट्ट जमना प्रसाद सोनी द्वारका चौधरी हनीफ ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी हेमराज रजक राजेश कोरी सचिन घोशी मुन्ना विश्वकर्मा दुलीचंद सकवार राकेश सरवैया आदिल राईन शुभम उपाध्याय साजिद राइन पुष्पा रैकवार गीता अहिरवार नरेंद्र मिश्रा चंद्रकुमार ताम्रकार लीलाधर सूर्यवंशी रूपचंद पटेल प्रहलाद साहू शोभालाल साहू नीलेश पटेल रमेश साहू मुकेश जैन सुनील नामदेव जगदीश गुरु मन्नूलाल कोरी दुर्गाप्रसाद पटेल अभिषेक साहू नीलेश अहिरवार कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive