Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

शस्त्र पूजन। एसपी और महिला कलेक्टर ने भी शगुन के तौर पर किये हवाई फायर

राजगढ़। विजयादशमी पर्व पर रामायण कालसे शस्त्र पूजा की परंपरा चली आरही है। इसी परंपरा में राजगढ़  जिला शस्त्रागार मेंपुलिस ने विधिवत शस्त्रों की पूजाकी।पुलिस लाइन स्थित जिलाशस्त्रागार में एसपी प्रदीप शर्मा,कलेक्टर निधि निवेदिता व एएसपीनवलसिंह ने  शस्त्रपूजन, महाकाली कीआराधना केसाथ हवन शांति की। इस दौरानअनुष्ठान मेंआहुतियां देने के बादप्रशासन के वाहनों का भी पूजन कर
उन पर स्वास्तिक चिन्ह बनाए गए।
वहीं अनुष्ठान के समापन मौके परशगुन के तौर पर होने वाली हवाईफायरिंग कर शस्त्रों कोजांचा-परखाभी गया। इस मौके पर एसडीओपीसौम्या अग्रवाल, स्नेहा चंदेल,योगेंद्र मरावी सहित बड़ी संख्या में
पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive