देवी भक्ति /परम्पपरा साथ हुआ गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा का
सागर । नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम मची है।बाज खेड़ावाल गुजराती समाज,सागर के आस्था केंद्र श्री मल्ली माता मंदिर चकराघाट में इस नवरात्रि में परंपरागत गरबों के साथ विभिन्न वेश भूषाओं में और अलग अलग शैली के गरबा खेलने का गजब उत्साह,उल्लास दिखाई दे रहा है । जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है । यहाँ विगत अनेक वर्षों से गुजराती ब्राह्मण महिलायें इसी परिसर में विरासत में मिले परंपरागत गरबे नवरात्रि में करती रही हैं ।
. कु.मेघा पंड्या और श्रुति सेलट के निर्देशन में बालिकाओं के गरबों में कु.मेघा पंड्या, सरिता त्रिवेदी,रितु दवे,श्रुति सेलट, शिखा सेलट,संस्कृति पंड्या, स्नेहा पंड्या,प्रियंका प्रजापति, विष्णुप्रिया गुरु, सौम्या प्रजापति, अनन्या पंड्या,नव्या त्रिवेदी ने माता आराधना के गरबों की विशेष शैली में खेल रही हैं । ये गरबा दुर्गा नवमी तक आयोजित होंगे
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित
नवरात्रि पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं ।समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मेहता ने बताया है कि चकराघाट स्थित श्री मल्ली माता मंदिर में उक्त प्रतियोगितायें और कार्यक्रम रखे गए हैं . इन प्रतियोगिताओं में समाज जन उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं .
समाज के महिला मंडल द्वारा चतुर्थी के दिन रंगोली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई . वहीँ फलाहार व्यंजन बनाओ- सजाओ, पूजन थाली सजाओ, नारियल सजाओ प्रतियोगिता और नवमी के दिन महिलाओं की सुन्दर ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित हैं ।
. शरदोत्सव पर विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया जावेगा .मन्दिर परिसर में नवरात्रि पर परंपरागत देवी आराधना के गरबे श्रद्धा और उत्साह पूर्वक खेले जा रहे हैं।
बमहिला मंडल की श्रीमती श्वेता सेलट,श्रीमती ।शिल्पी दवे,श्रीमती अलका दवे,श्रीमती अनीता सेलट,श्रीमती रेखा सेलट, श्रीमती पद्मा मेहता प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सक्रिय हैं ।महिला मंडल की सदस्य श्रीमती आभा सेलट,श्रीमती रंजीता भट्ट,श्रीमती राज दवे, श्रीमती दिव्या मेहता, श्रीमती संगीता पंड्या और श्रीमती अलका पंड्या भी इन आयोजित प्रतियोगिताओं में सक्रिय योगदान दे रही हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें