Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छात्रावास में राई कराने पर निलंबित प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक को कमिश्नर ने किया बहाल

छात्रावास में राई कराने पर निलंबित प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक  को  कमिश्नर ने किया बहाल
 
सागर । कमिश्नर  आनंद कुमार शर्मा ने सागर जिले के खुरई स्थित आवासीय छात्रावास में कार्यरत  भगवानसिंह सौर केयर टेकर के नाती के दस्टोन कार्यक्रम में छात्रावास में राई नृत्य करवाने पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खुरई के प्रभारी प्राचार्य  सुरेषचंद दोहरे एवं छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह को 15 अप्रैल 2019 को निलंबित किया था। कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा के 21 अक्टूबर 2019 के आदेषानुसार जांच उपरांत एवं प्रस्तुत उत्तर के परिपेक्ष्य में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर भविष्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देष के साथ प्रचलित अनुषासनात्मक कार्यवाही समाप्त की जाती है एवं निलंबन अवधि समस्त प्रायोजनों के लिए कर्तव्य अवधि मानी जावेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive