Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रक और आपे वाहन की भीषण टक्कर,चालक की मौत, जेसीबी की मदद से निकला वाहन

ट्रक और आपे वाहन की भीषण टक्कर,चालक की मौत, जेसीबी की मदद से निकला वाहन
 सागर । सागर -जबलपुर सड़क मार्ग पर परसोरिया - सानौधा थाना अर्न्तगंत पुराई की तलाई के  सागर से जबलपुर तरफ जा रहे ट्रक क्रमॉंक एम पी 09 जी एच जी 3185 के चालक ने सामने से आ रहे छोटा हाथी आपे क्रमाँक एम पी 09 जी एच 4579 जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छोटा हाथी का चालक अपने ही वाहन में बुरी तरह फसं गया और मौके पर ही मौत हो गई।वही ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
         वही सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को जेसीबी की मदद् से निकाल कर जिला अस्फताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अौर वही मृतक की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से मृतक की शिनास्त सदींप यादव पिता महेश यादव इन्दौर के रुप में हुई है।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मोबाईल पर सूचना दे दी है।वही पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304A मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।वही घटना स्थल से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव भी वहाँ रूक कर जेसीबी बुलाई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive