Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

सागर। वाणिज्यिक कर एवं प्रभारी मंत्री   बृजेन्द्र सिंह राठौर  आज सागर प्रवास के दौरान एक गरबा  कार्यक्रम में  पहुचे और गरबा नृत्य करते नजर आए।

    प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि बुन्देलखण्ड  में प्रतिभाओं की कमी नही है। बुन्देलखंडकी कला सँस्कृति की  देश में नही विदेशो में ख्याति मिली है ।
इस मोके पर जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश (मोनी) ने  बृजेन्द्र सिंह राठौर म का पुष्पमाला पहनाकर एव साल श्रीफल देकर 
स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरासिंह राजपूत ने की।इस मौके  कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।इस पर शीघ्र अमल करने का
आश्वासन दिया।
      जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी ने कहा कि पुरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंति  उल्लास मना रहा हैं। हम कांगेस परिवार के
लोग भी बापू के सर्वधर्म सम्भाव के मार्ग पर चलते आ रहे हैं। बापू ने जीवन पर्यंत
मध्यपान को समाज के लिये घातक बताया हैं। 
कार्यक्रम में  काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, कमलेश बघेल, पप्पू गुप्ता, कमलेशसाहू, रामकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, शिंटू कटारे, शैलेन्द्र अवधेश, आनंद, देवेन्द्रतोमर एवं सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive