Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दीवाली फिएस्टा। ब्रांडेड आईटमो की श्रंखला दो दिन आज और कल सागर में

दीवाली फिएस्टा। ब्रांडेड आईटमो की श्रंखला दो दिन आज और कल सागर में 
सागर । दीवाली पर्व शुरू होने जा रहा है । इस पर्व पर खरीदी का अपना महत्व है । सागर के 5 सिविल लाईन , कुलपति बंगला के बाजू में स्थित साईंनिलयम में ब्रांडेड आईटमो का दीवाली फिएस्टा आज शनिवार से शुरू हुआ। यह कल रविवार की रात्रि तक चलेगा। इसकी आयोजक डॉ निकिता पिम्पलापुरे है ।
              आज साईनिलयम में इसका शुभारंभ डॉ मीना पिम्पलापुरे, श्री मति सरोज काशिद और श्रुति गुप्ता ने किया। सरोज काशिद महार रेजिमेंट के GOC जनरल काशिद की पत्नी है । 
         दीवाली फिएस्टा में ब्रांडेड ज्वेलरी,कपड़े साड़ी और घरेलू उपयोग के सामानों आदि के स्टाल लगाए गए है । ब्रांडेड में तनिष्क,जैनसन्स ज्वेलर्स, डब्का स्टोरीज,होम बेक्स, नेचुरल्स स्पा,टूप्रवेयर , डीएस क्रियेशन्स,  चंदेरी साड़ीज,  बनारसी लूम्स ,ब्लासूमस,गोपाल  जेम्स, लिनन एंड सिल्क सादी  झारखंड,   मोही कलकत्ता,फिहनवा ,डॉमिनोज , और कैफे चाय टोस्ट द्वारा अपने अपने प्रोडक्ट्स को उपलब्ध कराया है ।ये सभी आकर्षण का केंद्र बने है । इस अवसर पर ब्रांडेड खरीदी करने वालो की मौजूदगी रही।
         दीवाली फिएस्टा में एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता, चंद्रशेखर पिम्पलापुरे, श्री मति आशा पिम्पलापुरे और अनिरुद्ध पिम्पलापुरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive