Editor: Vinod Arya | 94244 37885

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा
सागर। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सागर जिले के विकासखंड बीना की ग्राम पंचायत भानगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम मढि़या देहला की रहने वाली श्रीमती रचना विश्वकर्मा को शासन की उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्शन जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के द्वारा प्रदान किया गया।
                       रचना बताती हैं कि खाना पकाने में चूल्हे का उपयोग करती थी जिस कारण उनके पूरे घर में धुंआ फैलता था और उनकी आंखों में जलन होती थी। उनकी आंखों में हमेशा तकलीफ बनी रहती थी। श्रीमती रचना का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है उससे मेरे घर को धुंए से मुक्ति मिली है और आंखों की तकलीफ से छुटकारा। अब वे भोजन मिनटों में तैयार कर लेगी। श्रीमती रचना कहती हैं कि सरकार के इन प्रयासों से गरीबों को ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive