Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरकार ने सराहा सागर की पुलिस कार्यप्रणाली को ,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मिला प्रशंसा पत्र


सरकार  ने सराहा सागर की पुलिस कार्यप्रणाली को ,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  को मिला प्रशंसा पत्र
सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ द्ववारा जनाधिकार कार्यक्रम में  पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाती है ।पिछले महीने हुई समीक्षा  में सागर जिले में पुलिस की FIR लिखने सम्बन्धी और लंबित मामलों को  निपटाने सम्बन्धी  कामकाज को लेकर सराहना की गई । इसके लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को  गृह विभाग ने प्रसंशा पत्र दिया है ।
   ब। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को मुख्यमंत्री की  अध्यक्षता मेंजन अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पिछले सितम्बर माह में  जन अधिकार कार्यक्रम में गृह पुलिस विभाग से सबंधित चयनित विषय पृथम सूचना रिपोर्ट न लिखना / विलंब से लिखना/ सही धाराओं में न लिखना से संबंधित प्रकरणों के निराकरण कीस्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघीद्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग / समीक्षा/ कार्यवाही के कारण सागर जिले से संबंधित 100 प्रतिशत लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसकेकारण गृह पुलिस विभाग जन अधिकार कार्यक्रम में 91.99 फीसदी निराकरण के साथ द्वितीय स्थान पर रहा ।इस  प्रशंसनीय कार्य में अहम योगदान हेतु पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को म0प्र0 शासन गृह विभाग द्वारा उनके कार्य कीसराहना  करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive