दीपावली। कोतवाली में महिला पुलिस ने सजाई रंगोली
अनूपपुर । दीपाली का त्योहार परम्पराओं से भरा है ।हर तबका इसको निभाता है । पुलिस भी दीपावली को भारतीय संस्कृति, संस्कार, संवेदनाओं की भावभीनी तस्वीर बनाती है । वैसे तो पुलिस विभाग वर्दी में हमेशा सख्त नजर आता है, वह कार्य की आवश्यकता है। लेकिन जब देश दीपावली पर्व मनाने के लिये अपने अपने घर -- परिवार में व्यस्त है तो उसी समय हमारे ही परिवार के तमाम भाई एवं बहिनें वर्दी लगाए पुलिसिंग कर रहे हैं। जब वे मुस्तैद हैं ,तभी हम शान्ति प्रिय तरीके से दीपावली मना रहे हैं।
अनूपपुर में दीपावली पर्व पर पुलिस विभाग में कार्यरत महिला कर्मी रंगोली सजाते देखना सभी के लिये सुखद आश्चर्य था। ड्यूटी के वक्त उन्होंने अपनी संस्कृति ,अपने संस्कारों के अनुरुप माता लक्ष्मी के स्वागतार्थ ठीक वैसी ही रंगोली सजाई , जैसॆ वे अपने - अपने घरों मे सजाती - बनाती हैं। यह अत्यंत हृदयस्पर्शी था कि उन्हे त्यौहार पर भी घर ,अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने अपने कार्यस्थल को ही घर बना लिया तथा लोगों को ही परिवार मान लिया। जिसने भी देखा ,वह भावुक हो गया। बहुतों की आंखें भर आईं। बहुत से लोगों ने उन्हे शुभाशीष दिया तो सभी ने उन्हे दीपावली पर्व की बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें