Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह हो गया मिनी ट्राला...

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह  हो गया मिनी ट्राला...

सागर। दीपावली पर खरीदारी खूब होती है । थैले से लेकर ट्रालो तक मे सामान  भरकर  जाता है । ऐसे ही सामानों से भरे ट्राले की शक्ति कम हुई तो वह पलटने की जगह खड़ा हो गया। आसमान की तरफ उसका आगे का हिस्सा था। 
यह तस्वीरे सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके अप्सरा टाकीज के पास बने रेलवे अंडर ब्रिज की है । जहां एक ट्राला सामान भरकर जा रहा था।जब थोड़ा सा अनियंत्रित हुआ तो ट्राला पीछे की तरफ से पलटा और खड़ा हो गया। ड्राईवर और क्लीनर ने कूदकर अपने आपको बचाया और सामान खाली किया। फिर वह अपनी पुरानी स्थिति में आया। इस दौरान घण्टा भर दोनो तरफ जाम भी लगा रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive