कलेक्टर ने पढ़ाई भूगोल, निशुल्क कोचिंग सेंटर में
सागर।जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग" प्रयास " की कक्षाएं निरंतर जारी है। इसमे अधिकारियों और विषयो के जानकारों द्वारा लगातार पढ़ाया जा रहा है ।इसी के तहत सागर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने प्रयास निशुल्क कोचिंग सेंटर में एमपीपीएससी यूपीएससी की कक्षाओं में भारत के भूगोल विषय को बताया।
उन्होंने सौर मंडल के अंतर्गत पृथ्वी चंद्रमा सूर्य आदि को समझाया। पृथ्वी की उत्पत्ति सौर मंडल की संरचना और सौर मंडल के सदस्यों के बारे में कक्षा में मौजूद छात्र छात्राओं को बताया। उनके द्वारा भूगोल विषय में किस प्रकार मानचित्र बनाएं जाते हैं उसका भी विशेष रुप से उल्लेख किया।
नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में प्रयास निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही है। पिछले दिनों में उप रजिस्ट्रार
श्रीराम चौरे , सहायक प्रोफेसर रामशरण प्रजापति एवं जनसंपर्क अधिकारी राहुल वासनिक आदि क्लासेज ले चुके है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें