Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई, संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई,
संत निरंकारी  चेरिटेबिल फाउंडेशन

सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर सदगुरू माता सुदीक्षा जी की आज्ञानुसार आज पूरे भारतवर्ष में 356 रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई का आयोजन किया गया । इसके तहत इस सेवा में सागर ब्रांच से संत निरंकारी मंडल के ब्रांच सयोजक महात्मा श्री नारायण दास  निरंकारी के मार्गदर्शन ने  संत  निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के लगभग 150  भाई एवम बहनो ने इस सफाई अभियान में भाग लिया।
        इस मोके पर सागर स्टेशन मास्टर नरेंद सिंग मुख्य वाणिज्य निरीक्षक  तरुण जाट, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राकेश दुवेदी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सिंधी समाज अध्यक्ष भीष्म राजपूत उज्जैन क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक गुलाब निरंकारी एवम रहली से आचार्य जी एवम तिली वार्ड से नाथूराम चौरसिया रमेश चौरसिया, बहेरिया से भरत पटेल व बंडा से सुरेन्द्र खटीक व कई महात्माओ ने इस अभियान में हिस्सा लिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive