बिजली मीटर। स्वयं फोटो मीटर रीडिंग अपलोड कर सकेंगे उपभोक्ता


बिजली मीटर।  स्वयं फोटो मीटर रीडिंग अपलोड कर सकेंगे उपभोक्ता
सागर।शहर के बिजली उपभोक्ता अपने एण्ड्रायड मोबाईल फोनों पर स्मार्ट बिजली एप डाउन लोड करके विभिन्न 16 प्रकार की  सुविधायें घर बैठे पा सकते हैं । इन में अपने विद्युत कनेक्शनों की सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग करके कंपनी के बिलिंग प्रोग्राम के लिए अपलोड करने की सुविधा भी जोड़ी गई है । इस सुविधा से बिजली उपभोक्ता बिलिंग साइकिल में अपनी वास्वविक विद्युत खपत का बिल प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे । यह सुविधा जबलपुर शहर और दमोह सर्किल को छोड़ कर शेष कंपनी क्षेत्र में उपलब्ध है।बिजली  कंपनी के द्वारा इस सुविधा का स्वयं प्रयोग करने और इसे अन्य उपभोक्ताओं में प्रेरित  करने एडवाइजरी जारी  की है ।
हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच हॉइ अपलोडिंग
 आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुविधा प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख के मध्य उपलब्ध होगी । इसके लिए कंपनी के स्मार्ट बिजली एप के मीटर रीडिंग अपलोड फोटो आप्शन और आईव्हीआरएस नंबर का प्रयोग किया जा सकता है । मीटर रीडिंग के समय मीटर में दर्शित मीटर रीडिंग की साफ फोटो जिसमें मीटर कर नंबर भी दिखाई देता रहे, अपलोड किया जा सकेगा । उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड की गई फोटो मीटर रीडिंगों की शुद्धता का वैलिडेशन कंपनी स्तर से किया जा सकेगा और बिल जारी हो सकेंगे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें