Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद  पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची
सागर । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  प्रह्लाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत गरूवार को दमोह लोकसभा क्षेत्र की देवरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की पदयात्रा की। केन्द्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पदयात्रा से जुड़े। पदयात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम वासियों से चर्चा की। गांधी जी के स्वच्छता और सादगी पूर्ण जीवन को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देष को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। 
       केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नषे से दूर रहें। नषा अनेक बुराईयां की जड़ है। एक व्यक्ति नषा करता है और पूरा समाज नषे के दुष्परिणाम भोगता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भानूराणा,  अवनीष मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
श्री पटैल ने देवरी विधानसभा क्षेत्र में 13 किलोमीटर पदयात्रा की। उन्हांेने झिरिया खेड़ा,  ग्राम पनारी, सुना, देवरी सिमरिया, महराजपुर चौसट यौगनी धाम तक पदयात्रा की।।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com