Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पटवारियों की हड़ताल खत्म,राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद

 पटवारियों की हड़ताल खत्म,राजस्व मंत्री  से चर्चा के बाद 

 भोपाल ।एमपी में पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि प्रदेश में इस बार अतिवृष्टि से किसान परेशान है यह समय पटवारियों के लिए आंदोलन का नहीं किसानों के खेत में जाकर फसलों के हुए नुकसान का आकलन करने का है। जहां तक आपकी बात है उसके लिए मैं आपकी मांगों के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख रहा हूं मंत्री जी की इस बात को 
पटवारी संघ ने बात को समझा कि प्रदेश में अतिवृष्टि हुई है ऐसे में सरकार के साथ ही इस आपदा में पटवारी भी खड़े है ।
  पटवारियों ने मन्त्री की  बात मानकर हड़ताल खत्म कर दी और आज से ही वह किसानों  के फसलों का आकलन करने निकल पड़े।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive