Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ससुर पानी मंगाता है लेकिन पीता नही है सो जेल भेज सो ...बहु की व्यथा पुलिस सोच में पड़ गईं क्या करे?

ससुर पानी मंगाता है लेकिन पीता नही है सो जेल भेज सो ...बहु की व्यथा
पुलिस सोच में पड़ गईं  क्या करे?
सागर। सास ससुर और बहू के बीच अनबन  की कई कहानियां है ।कई बार ऐसे भी स्थिति बनती है जहां पुलिस  को भी पसीना छूट जाता है कि क्या करे? इनके झगडे क़ानून की धाराओं से उपर हें कभी तो कानून को भी पसीना आ जाए की इस झगड़े में धारा कौन सी फिट बैठती हें ।ऐसी ही  एक खबर  मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली से हें। जहाँ बलेह गाँव की एक बहु  अपने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पुहुच गई ।  इस महिला ने बाकायदा 100 डायल को फोन लगाया कहा की हमारा ससुर हमे परेशान करता हें । 100  डायल  22 किलोमीटर रहली से बलेह पहुच गई और  पीड़ित  बहु सपना  को लेकर पुलिस चौकी पुहुची।  साथ में ससुर खुन्नी लाल और पति देव दया राम थे । पुलिस ने पूंछा सपना से क्या परेशानी हें सपना बोली की मेंरा ससुर मुझे पीने का पानी माँगता हें हम जब लोटा ग्लास लेकर इनको पानी देते हें तो यह पानी नहीं पीते और चले जाते हें।  ऐसा  इन्होने कई बार किया   

        पुलिस  घूंघट ओढ़े बैठी सपना की बात पर भौचक्का रह गयी ।पुलिस ने जब निवेदन करके पीड़ित महिला से पूंछा की इन ससुर साहेब की और कोई गलती है तो घूँघट से  आवाज आई बस यही गलती हें। इनको जेल भेज दो। बाजू में पतिदेव शांत बैठे थे  सोच रहे थे की हमारी पत्नी की तो बड़ी पहुच हें की घर से पुलिस ही उठा लाई ससुर  बाबा सोच रहे थे की  कास पानी मांगने के बाद पी लिया होता । --सपना की पीड़ा में तो पुलिस ही घनचक्कर हो गई । बहरहाल पुलिस ने हिदायत देकर  तीनो को छोड़ दिया। -बुंदेलखंड की ऐसी घरेलू हिंसा अगर आपके आसपास हो रही हो तो कृपया कर १०० डायल नम्बर न घुमाए --क्योकी सरकार का पैसा खर्च होता हें --कहते भी हें जनता को सुविधा भर दे दो फिर जनता हें सुविधा को नीबू के तरह निचोड़ देती हें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive