Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खादी थी जिसकी पहचान, वह थे हम सबके बापू महान: सांसद राजबहादुर सिंह

खादी थी जिसकी पहचान, वह थे हम सबके बापू महान: सांसद राजबहादुर सिंह

पदयात्रा 17 अक्टूबर को बीना से

@भानसिंह /मालथौन

सागर।  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अवसर पर  सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने खुरई विधानसभा के ग्राम लोंगर में कन्या पूजन एवं स्वच्छता अभियान कर पदयात्रा प्रारंभ की । ग्राम बम्होरी लाल में पॉलीथिन मुक्त हेतु संगोष्ठी, खिरियाकलां में किसान चौपाल, गंऊधाधाम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, बेसरा तिगड्डा पर वृक्षारोपण, अंडेला में जल संरक्षण संगोष्ठी एवं मालथौन पहुंचकर किला प्रांगण में जैविक खेती संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया।
      सांसद राजबहादुर सिंह ने  गांधीजी का स्मरण करते हुए कहा कि सही मायने में भाजपा गांधी जी के सपनों का भारत बना रही है. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी उन सभी कार्यों को कर रहे हैं, जो गांधीजी चाहते थे. स्वच्छता महात्मा गांधी का प्रिय विषय था, जिसे एक अभियान के रूप में प्रधानमंत्री ने लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दृढ़ निश्चय कर देश की विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया है .
यात्रा में लखन सिंह बामोरा, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्रा, इंद्र कुमार राय-अध्यक्ष नगर पालिका, राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष-नगर पालिका, गोविंद सिंह राजपूत मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला- मंडी अध्यक्ष, माधव सिंह सिलोदा, देशराज सिंह यादव, देवेंद्र सिंह बुंदेला, कोमल यादव, बलराम सिंह यादव, हरि नारायण कुशवाहा, राजेंद्र सिंह खरेरा, सुरेंद्र सिंह झौलसी, राजकुमार राय,  वीरसिंह,भैयन यादव,भानसिंह यादव मीडिया, अयोध्या सिंह, गोलू प्रताप राय, रामकुमार खरेरा, राजेंद्र सिंह रामछायरी, रावराजा राजपूत, प्रहलाद सिंह राजपूत, सुखपाल सिंह, गोविंद सिंह राजपूत खिरिया, राजू मोदी, जाहरसिंह,रामदयाल पाठक, नीलकमल सिंह राजपूत- सरपंच मालथौन, सरनाम सिंह तोमर, शिवराज सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, सोवीर जैन आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे.
17 अक्टूबर को यात्रा बीना में 
यात्रा 17 अक्टूबर को बीना विधानसभा के ग्राम किर्रोद से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर कठाई, आगासौद, महादेवखेड़ी,सिरचोंपी होते हुई लखाहार  में विराम लेकर दिनांक 18 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे सरखड़ी से प्रारंभ होकर सिलगांव, ईशरवारा, रहटवास, बिन्धई, धंसरा, गौहर होते हुए मंडीबामोरा में विराम लेगी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive