Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का  बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

सागर । हनी ट्रेप मामले में पुलिस की जांच कमेटी SIT और अधिकारियों के वार वार बदलने के सवाल पर कमलनाथ सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने इसे स्वीकारते हुए  कहा  कि हनी ट्रंप मामले का निष्पक्ष खुलाशा होना चाहिए जो भी दोषी है ।उन्हें पकड़ा जाए । वीडियो लीक हुई है । जो नही होना चाहिये थे । यह बात सीएम और डीजीपी के सज्ञान में आई है । इसी लिए यह फेरबदल जैसा बड़ा कदम उठाया है ।
        कमलनाथ सरकार ने कल ही पुलिस के आला अधिकारियों के तबादले और हनी ट्रेप मामले की SIT   में अफसरों को बदला है।
    परिवहन मंत्री राजपूत ने आज मीडिया से हनी ट्रेप पर कहा कि  जिनके पास है मनी उन्होंने ही चखी है हनी। हनीट्रेप में सागर के तत्वों का भी खुलासा होना चाहिए। एमपी बढ़िया काम करही है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive