Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

  
किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

सागर। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। समस्त वर्गांे की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार ने जो वचन दिए है उसके शतप्रतिषत पालन करने के लिए कमलनाथ सरकार कार्य कर रही है। उक्त आषय के विचार विकासखण्ड केसली की ग्राम पंचायत केसली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय तथा उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रूपये से अधिक राषि के हितलाभ वितरित किए गए।  
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठिया, श्री अनन्तराम रजक, श्री षिवराज सिंह ठाकुर, श्री नारायण सिंह चंदेल, श्री पप्पू फुसकेले, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, देवरी एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, देवरी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रिया मरावी सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित थे।

        कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आप सभी शासन की योजना अनुसार 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवष्य कराएं, गर्भवती महिलाएं अपनी गर्भकाल की 4 जांचे कराकर सुरक्षित प्रसव कराएं। उन्होंने इस हेतु प्रत्येक ग्राम में मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण कार्य किया जाता है। इसके लिए सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता एवं एएनएम अपनी सहभगिता सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का सत्यापन कार्य एक अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने एवं अपात्र के नाम सार्वजनिक कर अलग करने हेतु दल का सहयोग करें। । जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि अभी जिले में डेढ़ लाख व्यक्तियों को पेंषन प्रदान की जा रही है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा जिनको पेंषन का लाभ नहीं मिल रहा है वह तत्काल षिविर मंे आवेदन देकर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिले में 68 हजार आवास प्रदान किए गए।
मंत्री श्री यादव ने दिव्यांगों को ट्रायसाईकिल प्रदान की
कार्यक्रम में मंत्री श्री यादव द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण में 2 हितग्राहियों को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई। प्रहलाद मुल्ले निवासी मेढकी, धरमदास पटना खुर्द को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई।
525 शिकायतों में से 240 का हुआ मौके पर ही निराकरण
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित 525 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 240 का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 285 शिकायतें कुछ आवष्यक दस्तावेजों के अभाव में निराकरण हेतु रखी गई है। यह षिकायतें 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा निराकृत कर आवेदक को सूचित की जायेगी।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में श्रीमती संतोषरानी पति द्वारका ग्राम नवलपुर, श्री गोविन्द पिता सुल्तान यादव ग्राम खटोला, गोविन्द पिता वीरा गौड़ ग्राम किषनपुरा, रामाधार पिता पूरन यादव ग्राम कोनिया, श्री भगवान सिंह पिता दौलत ग्राम सरखड़ी, श्री राजेष पिता कदउ खरे ग्राम कुसमी, श्री मुन्ना पिता साहब सिंह ठाकुर ग्राम खमरिया तहसील केसली को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा बॉडी किचिन गार्डन कार्यक्रम अंतर्गत सब्जी मिनीकिट के पैकेट 10 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 12 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें नवीसा खान, रिया पटैल, सानवी विष्वकर्मा, अन्वी चौबे, रीतिषा विष्वकर्मा, राधिका पटैल, सानवी गौड़, देवका राजपूत, विषाखा गौड़, लक्ष्मी गौड़, आसिता गौड़ एवं अनुष्का गौड़ शामिल है।
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 9 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये से लाभांवित किया गया। जिसमें श्रीमती प्रकाषरानी, श्रीमती आषोकरानी, श्रीमती चंदा, श्रीमती अवधरानी, श्रीमती सरोजरानी, श्रीमती अंजना, श्रीमती रामरानी, श्रीमती आषारानी, श्रीमती कमलाबाई शामिल है।
राष्ट्रीय पेंषन योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिसमें श्री उत्तम केसली, श्री हरिषंकर ईदलपुर, श्रीमती संतोषरानी बिलेकी, श्री तुलसीराम गौड़ चौका, श्री नरान उदयपुर, श्रीमती सुषीला केसली, श्री मनोहर देहचुवा, गुलाबरानी नारायणपुर, श्रीमती कुसुमरानी पलोह, श्री बिमलेषरानी सेमरा, श्री रतिराम किरकोटा, श्रीमती अवधरानी, श्री हनुमत सरईवन, श्री रगराज रामखैरी, श्री नन्ना मरामाधौ शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।  जिसमें श्री देवी गौड़, श्री गोपाल, श्री परषोत्तम, श्री गिरिष, श्री सुनील ग्राम पंचायत पुत्तर्रा, श्री रामसेवक, श्री हरिषंकर, श्री राजेष, श्री प्रीतम, श्री रामजी, श्री गुलाब ग्राम पंचायत तूमरी, श्री बालकिषन, श्री कीरथ, श्री जगराम, श्री रामकिषन ग्राम पंचायत सिंगपुर, श्री मनबोध गौड़, श्री प्रकाष गौड़, श्री नीरज गौड़, श्री पप्पू गौड़, श्री मंगल गौड़ ग्राम पंचायत वघवारा, श्री मनीराम, श्री मूरत सिंह, श्री कपूरे ग्राम पंचायत मेढकी शामिल है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive