Editor: Vinod Arya | 94244 37885

‘‘महात्मा एक विचार‘‘ नाटक की हुईं प्रस्तुतियॉ

''महात्मा एक विचार'' नाटक की हुईं प्रस्तुतियॉ 
सागर ।  राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150 वी  पर म.प्र.संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम ''150 ईयर ऑफ सेलीब्रेटिंग द महात्मा'' जिसमें गॉधी जी के विचारां को जन जन तक पहुँचाने के संकल्प हेतु सृजन कला विकास समिति के तत्वाधान में अमित आठिया व मधुर गोस्वामी द्वारा लिखित नाटक ''महात्मा एक विचार'' का मंचन किया गया।जिसमें गॉधी जी के सत्य, अहिंसा , मितव्यता , शाकाहार , स्वच्छता , आदि विचारों का समावेश किया गया है। इस नाटक का निर्देशन अतीश नेमा द्वारा किया गया । 
      सृजन कला विकास समीति की  राशी नेमा ने बताया कि संस्था लगभग 4 वर्षो से सतत् रूप से सागर व म.प्र. के विभिन्न अंचलों में, विभिन्न गतिविधियों जैसे लोकगीतों , लोकनृत्यों एवं लोक विद्याओं के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रमों के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत है। इसी क्रम में इस नाटक को रहली विधान सभा क्षेत्र के 35 ग्रामों के व्यस्तम चौराहां, चौपालों, हाट बज़ारों , स्कूल प्रांगणों एवं म.प्र.शासन द्वारा चलित मंच पर  आशीष श्रीवास्वतव ,दीपक राय, सचिन पटैल ,मनोज नामदेव ,आशीष प्रजापति, इरशाद कुरैशी , सागर कुमार , सोनिक सोनी ,शिवा ठाकुर ,शानू कोरी ,समीर ख़ान , शुभम कुशवाहा , शिभम राजपूत , कृष्णकान्त यादव ,गिरीशकान्त रैकवार ने नाटक ''महात्मा एक विचार '' की प्रस्तुति को नुक्कड़ व स्वांग शैलीली में प्रस्तुत किया।
              
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive