Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सड़क पर बैठे जानवर को बचाने पलटा खाद्य तेल से भरा टेंकर,गांववाले गए तेल समेटकर

सड़क पर बैठे जानवर को बचाने पलटा खाद्य तेल से भरा टेंकर,गांववाले गए तेल समेटकर
सागर । सड़क पर बैठे जानवरो से आये दिन सड़क हादसे हो रहे है । इसको लेकर एमपी में राजनीति भी गरमाई है । ऐसा ही घटनाक्रम फिर हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर हमेशा जानवरों का मेला सा लगा रहता है ।अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है । इसी राजमार्ग पर सागर जिले के मालथौन में चावल के तेल से भरा टैंकर सड़क पर बैठी गाय को बचाने के लिए पलट गया।हालांकि  पलटने से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन  पूरी सड़क पर  तेल फेल गया। इस तेल को ले जाने सुबह से ही आसपास के लोग पहुच गए। महिलाएं बच्चे डिब्बो में भरकर टैंकर से और सड़क पर बहे  इस तेल को समेटने में लगे रहे। हालांकि पूरी सड़क पर तेल की चिकनाई बनी है । इससे कोई दुर्घटना न हो पुलिस भी मौजूद है। ट्रक ड्राईवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि गाय को बचाने में यह हादसा हुआ। चावल का तेल भरकर राजमुंदरी से मुरेना जा रहे थे।काफी नुकसान भी हुआ है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive