Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हनी ट्रेप।आरोपी श्वेता जैन अब भाजपा की सदस्य नही: विधायक शेलेन्द्र जैन

हनी ट्रेप।आरोपी श्वेता जैन अब भाजपा की  सदस्य नही: विधायक शेलेन्द्र जैन
सागर । एमपी के बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड की मुख्य आरोपीऔर  सागर की मूल निवासी श्वेता  विजय जैन भाजपा की प्राथमिक सदस्य नही रही है । यह बात भाजपा के विधायक और पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेन्द्र जैन ने मीडिया से कही। सागर की  श्वेता जैन  भाजपा की पदाधिकारी और सागर विधानसभा क्षेत्र से पांच साल पहले प्रबल दावेदार थी।
      आज भाजपा ने गांधी संकल्प यात्रा को लेकर सांसद राजबहादुर सिंह ,जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेलऔर विधायक शेलेन्द्र जैन की पत्रकारवार्ता रखी  थी । इसी में जब मीडिया ने श्वेता जैन की पार्टी जी सदस्य्ता को लेकर सवाल उठाए तो  सभी हंस पड़े। इसका जवाब विधायक शेलेन्द्र जैन ने दिया । विधायक ने कहा कि मीडिया बहुत कुछ खंगाल चुकी है ।उनके पति विजय जैन भाजपा के सक्रिय नेता थे । उनकी पत्नी के तौर पर श्वेता पार्टी में सक्रिय हुई। पिछले कई वर्षों से उनकी पार्टी की गतिविधियां सागर में नही है । चूंकि भाजपा की हर छह साल में सदस्य्ता होती है । उनकी सदस्य्ता नही हुई है ।अब वे पार्टी की सदस्य नही है।विधायक ने पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह द्वारा श्वेता जैन को नही जानने के सवाल पर कहा कि  इसका जवाव उन्ही से पूछे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive