नष्ट फसलों का मुआवजा नहो देना पड़े इसलिए जानबूझकर कराई पटवारियों की हड़ताल,सर्वे प्रभावित: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

 नष्ट फसलों का मुआवजा नहो देना पड़े इसलिए जानबूझकर कराई पटवारियों की हड़ताल,सर्वे प्रभावित: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव   
सागर । एमपी में पटवारियों की हड़ताल ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इसे अतिवर्षा से खराब हुई फसलों के सर्वे मुआवजे से जोड़ा है और आरोप लगाया कि मन्त्री से जानबूझकर हड़ताल कराई कि सर्वे का काम प्रभावित हो ।
         उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रदेश के एक मंत्री ने लगता है जानबूझ कर ऐसा बयान दिया कि पटवारी हड़ताल पर चले गए। जिससे किसानों की नष्ट हुई फसलो का सर्वे कार्य प्रभावित हो रहा है ।किसान परेशान है अभी तक न राहत राशि ही मिली न ही कर्ज माफ हुआ है । उन जानबूझकर किया गया है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों ओर वादा ख़िलाफियो से प्रदेश का किसान परेशान है खरीफ की फसल नस्ट हो जाने से उन्हें खाने के लाले पड़े है दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली है ।अभी हाल ही में बीना तहसील के करौंदा गांव में किसान ने आत्महत्या की है ।सरकार अब जल्द से जल्द पटवारियों की हड़ताल समाप्त करवायेओर अपने वादे पूरे करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें