Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दर्दनाक हादसा। सुनार नदी में डूबने से मासूम तीन बहिनों की मौत

दर्दनाक हादसा। सुनार नदी में डूबने से मासूम तीन बहिनों की मौत
सागर। सागर जिले के गढाकोटा में एक दर्दनाक हाादसा में सुनार नदी में नहाने गयी एक ही परिवार की तीन बच्चीयों की डूबने से  मौत हो गई ।तीनो बहिनें आज  सुबह  सुनार नदी के छोटे पुल पर नहाने गई  थी ।खबर लगतेे  ही गढाकोटा पुलिस थाना प्रभारी कमलेन्द्र कलचुरी सहित पुलिस बल और रेस्क्यू टीम पहुची । रेस्क्यू करके तीनो के शव कर  निकाले गए। मौके पर भाजपा नेता अभिषेक भार्गव,कांग्रेस नेता कमलेश साहू आदि पहुचे।घटना करीब 11 बजे की है ।
            इस दर्दनाक घटना में गढाकोटा के गांधी वार्ड निवासी पुरषोत्तम पटेल की बेटियां पूनम,काजल और खुशबू की दर्दनाक मौत  हो गईं। पिता पुरषोत्तम के मुताबिक वह और उसकी पत्नी खेत पर सुबह काम करने गई ठगे । इस दौरान यहां घटना हो गई । थाना प्रभारी कलचुरी के अनुसार पुरषोत्तम पटेल की बेटियां भाई की बेटी के साथ नहाने गई थी। भाई की बेटी किसी तरह बचने में सफल रही। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को  जांच में लिया है । भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने बताया कि  घटना दुखद है ।पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद और शासन से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive