Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

सागर । सागर शहर के परकोटा रोड़ पर  एक  दवा मार्केट नवीन मार्केट में एक थोक  मेडिकल सर्जिकल दुकान में देर रात्रि में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी फेल गई ।  लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ।
      कोतवाली थाना क्षेत्र में परकोटा वनवे में संजय लाज के सामने स्थित नवीन मार्केट के अंदर सर्जिकल के थोक  विक्रेता स्टेट इन्टरप्राईजेस  की दुकान में आग लग गई। सभवता शार्ट सर्किट से आग लगी है । धनीराम  यादव की सर्जिकल पार्ट्स की दुकान में लगी आग से चारो तरफ धुंआ भर गया । खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुची। आसपास के लोगो और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमे लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है।उधर आगजनी की घटना में मार्केट में बनी दुकानों में भी पानी भर गया।जिससे अन्य दुकानों में रखा सामान  भी खराब हुआ है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive