Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

 पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

सागर । सागर पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर पांच  जुआड़ियों को पकड़ा। इनके पास से 68 हजार नगद ,पांच मोबाइल फोन और तीन स्कूटी जब्त की है। पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्यवाही की है । 

 पुलिस सूत्रों  के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सा अमित सांघी के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर  बीती  रात्रि में थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मंदिर के पास चल रहे जुए फड पर दबिश दी गई ।जिसमें 05 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड से करीबन 68,000 रुपए नगद एवं 05 से अधिक ताश की गड्डियाँ तथा 05 मोबाइल फोन आदि जप्त किये गये । इसमे तीन स्कूटी वाहन भी है। मौके से  पुलिस ने पिंटू और राजेश सेन ,सत्येंद्र पटेरिया, कुलदीप नगरिया, महेंद्र मिश्रा, और मयंक तिवारी को गिरफ्तार किया ।जिसमें S.I. अमित सिकरवार, आर.शिवम कटारे एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई| सभी 05 आरोपियों पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive