Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमद भागवत कथा गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, गौशाला को दी जाएगी राशि

श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक,
गौशाला को दी जाएगी राशि

सागर ।संगीतमय श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सी आर मॉडल स्कूल सागर के  मैदान में किया गया है । कथा व्यास पंडित विपिन बिहारी जी के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन की समस्त  राशि श्री सावरे सरकार गौधाम सुरखी के लिए दी जाएगी। 
         पंडित विपिन बिहारी जी ने आज  मीडिया को बताया कि इस कथा का उद्देश्य गौसेवा है ।अभी तक विभिन्न कथा आयोजनों से प्राप्त करीब 90 लाख रुपये की राशि गौशाला के लिए दे चुके है ।करीब 150 अपंग लाचार गाये है । इस बार इस गो शाला का विस्तार किया जा रहा है । 100 गाये और रखी जा सकेंगी। कथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कल 29 अक्टूबर को कलशयात्रा मोतीनगर थाना के सामने दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर से आरंभ होगी। इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष बसन्त चोरिसिया ने इसके बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर देवी प्रसाद दुबे,अजय दुबे , मुन्ना चोबे, शिवशंकर मिश्रा,लक्मन सिंह,जगन्नाथ गुरैया, पुनीत दुबे,पप्पू तिवारी ,बाटू दुबे, आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive