Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकायुक्त पुलिस ने बैंक आफ बडौदा के मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,चपरासी भी बना आरोपी

लोकायुक्त पुलिस ने बैंक आफ बडौदा के मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,चपरासी भी बना आरोपी

सागर। प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना के नाम पर लोन स्वीकृत करने के लिए एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा खुरई ब्रांच के मैनेजर  जितेंद्र श्रीवास को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार नगद घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
    लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि खुरई निवासी प्रार्थी मयंक जैन की बहन प्राची जैन का प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 9 लाख 90 हजार रूपए के लोन का प्रकरण खुरई बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में था. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लोन स्वीकृति के संबंध में प्राची के भाई मयंक द्वारा मैनेजर जितेंद्र श्रीवास से मुलाकात की गई तो उन्होंने स्वीकृत होने वाली राशि का 10 प्रतिशत यानि 1 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की. मयंक द्वारा इसकी विधिवत शिकायत लोकायुक्त एसपी सागर के यहाँ की गई थी. आज मयंक जब घूस की पहली किश्त 20 हजार रूपए बैंक मैनेजर जितेंद्र को देने पहुंचा तो वहाँ मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसपी श्री यादव के अनुसार मैनेजर जितेंद्र ने 20 हजार रूपए लेकर कमरे में मौजूद चपरासी निखिल यादव को थमा दिए थे. लोकायुक्त पुलिस दल ने दोनों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण के यहाँ शाम को पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेज  दिया गया.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive