Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े। आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े।
आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

सागर । सागर में जुआ फड़ो पर सागर जिले से बाहर के लोग भी खूब खेलने आ रहे है ।  जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे पकड़े एक जुआ में गुना और कुरवाई के भी  जुआड़ी थे। पुलिस ने जुआफड़ से 14 जुआड़ियों से चार कार ,दो बाईक 42 हजार नगद और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
 बण्डा थाना प्रभारी कमलसिंह ठाकुर ने पुलिस बल के साथ  ग्राम खटौराकलां केशासकीय हाई स्कूल के पीछे दविश दी ।जहा जुआड़ी पकड़े गए। इनमे  मोनू पिता दामोदर लोधीनिवासी किसानी मुहल्ला बण्डा , संजू पिता रामदास अग्रवाल  निवासी जरुआखेड़ा थाना नरयावली,  संदीप पिता रामगोपालपटैरिया  निवासी मण्डी बागौरा थाना बीना ,रिजवान पिताबाबू खाँ निवासी मण्डी बामौरा, जयनारायणपिता तुलाराम प्रजापति निवासी मलारगढ़ थाना मुगावली जिला गुना ,जगदीश पिता बृजलाल सोलंकी  निवासी सदर बाजार साई मंदिर के पाससागर, मदन पिता कोरीलाल सोनी निवासी ग्राम पटकुई थाना केन्टजिला सागर , त्रिलोक सिंह पिता चित्तर सिंह राजपूत निवासी चारौदा थाना बण्डा जिला सागर , खेतसिंह पिता मौजीलाल अहिरवार वल्लभ नगर वार्ड सागर , अयूब पिता हकीम खांन भगत सिंहबार्ड सागर ,रामनरेश पिता छोटेवीर राजपूत उ सुरखी जिला
सागर , अरविन्द्र पिता महेन्द्र सिंह राजपूत मालथौन जिलासागर ,शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे   बण्डा , दिलीप पिता रामचरण कैथौरिया  निवासी कुरवाई जिला विदिशाको जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
         इनके पास से  चार वाहनों  बुलेरो एमपी 15 बीए 2245 , बुलेरो क. एमपी 15 सीबी - 3205 , क्वालिस टर्बो एम.पी. 15 बी.ए.1034 स्कार्पियों एम.पी. 15 बी.सी. 1255 , दो बाइक एम.पी. 15 एम.जे.4071 और एक विना नंबर की सीडी 100 मोटर जब्त की ।पुलिस ने  14 आरोपियों को गिरफ्तार कर119 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।
 जुआ की कार्यवाही में थानाप्रभारी बण्डानिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, पीएसआई विकाश वेनल, सउनि विश्वकर्मा,मरावी, मिश्रा, प्र.आर. सतीष पाठक, आर. देवेन्द्र, प्रवीण, शिवकुमार, भगवानदास, विजयसिंह, अनंत, हेतराम, आशीष बुन्देला, रवि दुबे की प्रमुख भूमिका रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive