Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराजा अग्रसेन महोत्सव। सजी सुंदर रंगोली, मिले पुरस्कार

महाराजा अग्रसेन महोत्सव। सजी सुंदर रंगोली, मिले पुरस्कार


सागर ।अग्रवाल समाज सागर द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन महोत्सव  में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में अंजली अग्रवाल प्रथम,मुस्कान अग्रवाल दितीय,अथर्व अग्रवाल ने तृतीय दुख दिए अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
       ग्रुप अ में रंगोली स्वाति अग्रवाल प्रथम ,अनुजा अग्रवाल द्वितीय मोनिका अग्रवाल तितीय रही,चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग अ में मिशिका अग्रवाल प्रथम, नव्या पोद्दार द्वितीय ,गौरांशी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाम
 चित्र कला वर्ग ब में अनुष्का प्रथम,यशवी अग्रवाल द्वितीय एवं केशव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता में प्रणव अग्रवाल प्रथम कृष्णा अग्रवाल द्वितीय ,वानिशी पोद्दार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 
थाली सजाओ प्रतियोगिता में पारुल अग्रवाल बरखा अग्रवाल प्रथम ,सुनीता अग्रवाल खुशबू अग्रवाल ने द्वितीय,रोशनी अग्रवाल एवं रानी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 
         कलश सजाओ प्रतियोगिता में मोनिका अग्रवाल प्रथम,सेजल अग्रवाल द्वितीय एवं दिशा अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया दोपहर के कार्यक्रम के प्रारंभ में अग्रवाल महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शशिकांत अग्रवाल एवं सुनीला अग्रवाल जी ने महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की शाम के समय महाराजा अग्रसेन जी की 5143 जयंती पर महाराजा अग्रसेन जी की आरती पूजन किया गया ।जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन महिला पुरुष एवं स्वजातीय बंधुओं उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive