मानव अधिकारों की रक्षा,पुलिस की ड्यूटी:एसपी अमित सांघी
मानव अधिकार जागरूकता विषय पर वाद विवाद स्पर्धा
सागर । मानव अधिकार जागरूकता विषय पुलिस विभाग में पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एंव कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करना पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है। सभी पुलिस अधिकारियों को अपना ये कर्तव्य बिना किसी पक्षपात के निभाना चाहिए । ऐसी प्रतियोगिता का उद्देश्य मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसके निर्णायको में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास, प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत, पत्रकार बसंत सेन थे ।
प्रतिभागियों के रूप में सागर जिला पुलिस की ओर से 14 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें 7 प्रतिभागी पक्ष में और 7 विपक्ष में रहे। पक्ष की ओर से प्रथम स्थान निरीक्षक (एम ) मनोज शर्मा स्टेनो पुलिस अधीक्षक सागर रहे एवं विपक्ष की ओर से उपनिरीक्षक सुश्री अंजली तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । पक्ष की ओर से द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से उप पुलिस अधीक्षक परिवीक्षाधीन पीयूष मिश्रा उप निरीक्षक रेडियो राजकुमार सिंह चौहान रहे विपक्ष की ओर से द्वितीय स्थान प्रधान आरक्षक रेडियो रामेश्वर यादव का रहा।
पुरुस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक आमिट सांघी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागी उप निरीक्षक सुश्री सोनल पांडे उपनिरीक्षक सुश्री माधवी कटारे उपनिरीक्षक परिविक्षाधीन राजेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कमलाकर धोके आरक्षक ,कपिल तिवारी उप निरीक्षक परिवीक्षाधीन , संजय बामनिया उप निरीक्षक परिविक्षाधीन गोपाल चौधरी रहे। प्रतियोगिता की सभी व्यवस्था रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिकरवार ,सूबेदार प्रियंका बोरासी एंवआरक्षक देवेंद्र नायक द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें