नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने एक हजार से अधिक शिक्षकों का किया सम्मान
सागर । समाज को नई दिषा देने में षिक्षक की अहम भूमिका होती है। षिक्षक अपनी पूरी क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करते हैै। आत्मीयता के साथ बच्चों को षिक्षा प्रदान करते है। आज जो कुछ भी है वे अपने गुरूजनांे के कारण ही है।यह विचार नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हर्ष यादव ने देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि, परिसर में आयोजित षिक्षक सम्मान दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में मन्त्री ने आयोजकों से स्वयं का स्वागत न कराते हुए कहा कि आज केवल षिक्षकोें का ही सम्मान किया जाएगा। उन्होंने देवरी एवं केसली के चौदह सौ षिक्षकों का सम्मान किया गया। उन्होंने मंच से उतरकर षिक्षकों पर पुष्प वर्षा भी की।
इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी शालिगराम खैमरिया, श्रीमती संगीता यादव, बाबूलाल राजौरिया, षिवराज सिंह, संजय बिजपुरिया, देवरी जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठ्या, राजेष शुक्ला, संदीप कटारे, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा0 आरएन शुक्ला, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, जेपी सिन्हा, श्री एचपी कुर्मी, श्री आरके नामदेव, संस्था प्राचार्य केपी बड़गैया, श्री धर्मेंन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या में षिक्षक समुदाय उपस्थित था। इस मौके पर सनसाईन स्कूल एवं प्रकाषचंद मेमोरियल संस्था के दल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संजय जैन द्वारा टड़ा उमावि के लिए टीनषेड एवं सहजपुर विद्यालय के लिए पेयजल हेतु आरओ प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन केपी बड़गैया, मनोज जैन एवं वीरेन्द्र जैन ने किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें