रेलवे ट्रेक पर फंसी बस,फाटक पार करते समय,बीच मे हुई खराब

#कृष्णकांत नगाईच




सागर । सागर जिले के खुरई में रेलवे फाटक पर बस में सवारियों की उस समय जान फस गई। जब रेलवे फाटक पर करते समय बस खराब होकर खड़ी हो गई और बीचो बीच फंस गई।करीब आधा घण्टे में बस सुधरी और निकली। रेलवे ने फौरन सतर्कता बरती ताकि कोई हादसा न हो जाये।कुछ देर  रेल यातायात भी बाधित रहा।
      खुरई के  गढौ़ला नाका स्थित भूतेश्वर रेलवे फाटक गेट नंबर 8 के रेलवे ट्रेक के बीचों बीच एक बस फस गई । जानकारी के मुताबिक रजवांस से खुरई आ रही भाग्य लक्ष्मी कंपनी की बस रेलवे ट्रेक की बीच में ही खराब हो गई। बीच ट्रेक पर बस खराब होने से रेलवे फाटक के दोनों ओर जाम लग गया। ट्रेक के बीच मे बस फसने से रेलवे यातयात पर भी असर पड़ा। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी बस सुधरने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। बस के फसने से जहां जाम की स्थिति बनी तो वहीं बारिश होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई और कई ट्रेनों पर असर देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें