Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे प्रधानाध्यापक करण सिंह राजपूत

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे  प्रधानाध्यापक  करण सिंह राजपूत 


सागर । शिक्षक दिवस पर सागर जिले के   शासकीय प्राथमिक बालक शाला बण्डा के प्रधानाध्यापक कर्ण सिंह राजपूत भोपाल में  राज्यपाल लालजी टंडन  द्वारा सम्मानित होंगे। 
श्री राजपूत को उक्त सम्मान भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा किया जाएगा। श्री राजपूत को उक्त सम्मान शाला में नामांकन बढ़ाने एवं निर्धन, मजदूर वर्ग के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चो को शाला में नामांकन कराने एवं शाला में बिजली फिटिंग, पंखों की व्यवस्था, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, वृक्षारोपण, फर्नीचर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 1200 वर्गफुट का मंच निर्माण जनभागीदारी के माध्यम से कराने पर दिया जा रहा है। श्री राजपूत को सम्मान मिलने पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा. आरएन शुक्ला, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डीपीसी श्री एचपी कुर्मी सहित समस्त षिक्षा समुदाय ने बधाई दी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive