Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला सबइंस्पेक्टर ने थाने मेंएक वृद्ध लाचार महिला को पहनाए कपड़े और चप्पल,मिली दुआएं

महिला सबइंस्पेक्टर ने थाने मेंएक  वृद्ध लाचार महिला को पहनाए  कपड़े और चप्पल,मिली दुआएं

दमोह। दमोह जिले के मगरोंन थाना में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा शुक्ला का एक वृद्ध और असहाय महिला के साथ सेवा भाव का वीडियो/फोटो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसके बाद लोग लेडी सिंघम के नाम से मशहूर  थाना प्रभारी श्रद्धा  की खूब वाहवाही कर रहे हैं।
दरअसल  थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से नए कपड़े और चप्पल पहनाये।इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है । पुलिस अधिकारी की इस जनसेवा से वृद्ध महिला की आंखें छलक आती हैं और महिला थानेदार से लिपट कर बुजुर्ग भावुक होकर आशीर्वाद दे रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive