Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मन्त्री हर्ष यादव ट्रेक्टर चलाकर पहुचे अपने विधानसभा क्षेत्र लोगो से मिलने, सड़को की हालत खराब



सागर । एमपी में सड़कों की  बेहतरी की खूब कहानियां है ।  लेकिन बारिश ने सड़को की पोल खोल दी है ।ऐसी ही एक तस्वीर कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव के विधानसभा क्षेत्र देवरी में दिखी। जब मन्त्री ने  अपने विधानसभा क्षेत्र  देवरी से  ग्रामीण क्षेत्र में जाने  ट्रेक्टर का सहारा लिया और खुद ट्रेक्टर चलाते हुए पहुचे।
दरअसल पिछले दिनों  देवरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में यह एक सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित एक आठ माह के भ्रूण की मौत हो गई थी।
 मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  व स्थानीय विधायक हर्ष यादव पीडितों के गांव ग्राम अरसी पहुंच गए।मंत्री हर्ष यादव ने पीडित परिवारों को हर संम्भव मदद का भरोसा दिया है।इस बहाने मन्त्री हर्ष यादव ने  ग्रामीण इलाकों में खासतौर से वारिश के बाद क्या हालात बने ?उनको भी देख लिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive