शिक्षक दिवस। राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने दिये आम के पौधे

शिक्षक दिवस। राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने दिये आम  के पौधे
सागर । शिक्षक दिवस पर  परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने शिक्षको  को आम के पौधे  देकर  सम्मान किया और पर्यावरण का संदेश दिया । रविन्द्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि षिक्षक वह कुम्हार है जो छात्र को सुंदर घड़े  के जैसा स्वरूप प्रदान करता है। जिस तरह कुम्हार खेत की मिट्टी को अपने हाथों से आकार देकर सुंदर घड़ा बनाता है ठीक उसी तरह गुरू भी अपने ज्ञान से एक षिष्य को सुंदर घडे़ के जैसे बनाता है। 
कार्यक्रम में मंत्री श्री राजपूत ने एक अनूठी पहल करते हुए षिक्षक-षिक्षिकाआंे को आम का वृक्ष भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह वृक्ष आपको आजीवन आपके षिक्षा जगत में दिए गए अमूल्य योगदान की याद दिलाते रहेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि आम के वृक्ष द्वारा जो सम्मान आज षिक्षकों का किया जा रहा है उससे पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता भी पैदा होगी। 
  इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, राकेष शर्मा,  सुरेश आचार्य,  पप्पू फुसकेले,  आषीष जोषी, एडव्होकेट  राजू बड़ोनिया, जेडी डा. आरएन शुक्ला, डीईओ डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, श्री जेपी सिन्हा, श्री एचएन नेमा, डा. धीरेन्द्र मिश्रा, डा. गिरीष मिश्रा, डा. आषुतोष गोस्वामी, डा. एचपी कुर्मी, श्री एमएस गौर, श्री नीलेष चौबे, श्री मनोज तिवारी, श्री लोकमन चौधरी सहित राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त षिक्षक एवं सेवानिवृत्त षिक्षक समुदाय उपस्थित था।
कार्यक्रम का संचालन  राजकुमार कपूर एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया जबकि आभार जेडी डा. आरएन शुक्ला ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें