Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेल से कटकर आत्महत्या की प्रेमी प्रेमिका ने ,प्रेमी शादीशुदा और लड़की नाबालिग

रेल से कटकर आत्महत्या की प्रेमी प्रेमिका ने ,प्रेमी शादीशुदा और लड़की नाबालिग
सागर । सागर जिले के गिरवर स्टेशन के पास रेल के इंजन से टकराकर प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली । इसमे प्रेमी शादीशुदा है और लड़की नाबालिग है ।  पिछले दस दिन में  यह दूसरा हादसा है । पिछले दिनों ढाना के लड़के -लडक़ी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी ।
    सागर जिले के गिरवर रेल्वे स्टेशन पर बीती रात्रि घर से भागे एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के इंजिन से टकराकर  आत्महत्या कर ली ।सुबह स्टेशन से कुछ दूरी पर पड़े शवो को देखकर  लोगो ने पुलिस को सूचना दी। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान शहर के मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा बाग निवासी हेमंत पटेल के रूप में हुई है। वही नाबालिग लड़की भी यही की निवासी बतायी जा रही है ।लड़के की चार माह पूर्व शादी हुई थी।बताया जा रहा है कि शहर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से यह लोग 4 दिनों से लापता है लड़की के परिजनों ने मामले में लड़की की गुमशुदगी भी मकरोनिया थाने में दर्ज करवाई थी ।वही पूरे घटनाक्रम में मकरोनिया पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है जिसने चार दिनों से लापता इस जोड़े की तलाश में रुचि नही दिखाई वही सागर जीआरपी के अमले ने भी घटना के 12 घण्टे बाद स्थल पर पहुंचने की जहमत उठाई ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive