Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राईफल शूटर अभिनव देशमुख ने किया नेशनल क्वालीफाई

राईफल शूटर अभिनव देशमुख ने किया नेशनल क्वालीफाई

भोपाल ।राजधानी भोपाल के  राइफल शूटर अभिनव देशमुख ने ऑल इंडिया जीवी मावलंकर ट्राफी के सब जूनियर इवेंट्स में सटीक निशाना साधकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है । ऑल इंडिया जीवी मावलंकर प्रतियोगिता गुजरात अहमदाबाद में दिनांक 13 सितंबर से 2019 से चल रही है जिसका समापन 26 सितंबर  2019 को होगा ।
              अभिनव देशमुख ने पिछले माह हुई इंटर स्कूल राइफल शूटिंग कंपटीशन एसजीएफआई में जिला और संभाग में  मेडल अर्जित किया था और अगले सप्ताह भोपाल में राज्यस्तरीय स्कूल शूटिंग टूर्नामेंट में भाग लेंगे । अभिनव , शफीक खान राइफल शूटिंग रेंज में कोच      श्री इदरीस व मो बिलाल के निर्देशन में प्रैक्टिस करते हैं वहीं  पे एंड प्ले के तहत टीटी नगर स्टेडियम में भी प्रैक्टिस करते हैं ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive