राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक का सागर में सम्मान
सागर । शिक्षक दिवस पर राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा सम्मानित शासकीय प्राथमिक शाला बंडा के प्राधानाध्यापक करणसिंह राजपूत का इनके शहर सागर में सम्मानित किया गया।
शिक्षक राजपूत को यह सम्मान निर्धन, मजदूर वर्ग बच्चों के अभिभावकों को समझाकर नामांकन शाला में कराने एवं शाला में बिजली,पंखा, पानी निकासी आदि की सुचारू व्यवस्था कराने के लिए दिया गया। शिक्षक करणसिंह राजपूत को राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा म.प्र.एवं क्षत्रिय नवचेतना मंच, सागर ने शाल-श्रीफल व सम्मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया ।साथ ही अन्य स्वजातीय शिक्षकों का सम्मान किया गया।
डॉ. सुश्री शरद सिंह ने कहा कि आज के समय में सबसे निचले पायदान के बच्चों की शिक्षा के बारे में सोच रहा है वह व्यक्ति समाज के लिए संम्मानीय है। वर्तमान में शिक्षा का तरीका बदल रहा है। हमें अपनी पुरातन संस्कृति के साथ चलना है और अपने बच्चों को पैकैज सिस्टम से बचाना होगा यह कार्य करणसिंह राजपूत जैसे शिक्षक कर रहे हैं ऐसे शिक्षक आशा की किरण जगाते हैं।
वीनू शम शेर जंग बहादुर राणा एड. उपाध्यक्ष अभाक्षमसमप्र ने कहा कि समाज के लिए आज यह गौरव का अनुभव कराने वाले शिक्षक करणसिंह राजपूत का सम्मान करते हुए हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
मोहनसिंह राजपूत अध्यक्ष अभाक्षमसमप्र, लीला बुआ जी अध्यक्ष महिला इकाई अभाक्षमसमप्र, लखन सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह सहित उपस्थित शिक्षकों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर हुई। संचालन गजेन्द्र सिंह ठाकुर व आभार वीरेंद्र सिंह जी ने किया।
इस अवसर पर उमेश राजपूत, रामबाबू राजपूत, वीर सिंह , इंद्रपाल सिंह गौर, मंजू राजपूत, सीमा बघेल, विनीता राजपूत, अमरसिंह ठाकुर, सोवरन सिंह ठाकुर, शिवराम सिंह ठाकुर, रामसिंह चौहान, सोवरनसिंह तोमर आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें