Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिक्षक दिवस: गुरुजन बनाते है संस्कारवान

शिक्षक दिवस: गुरुजन बनाते है संस्कारवान 

सागर । शिक्षक दिवस पर आज जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। पर्ल पब्लिक हा. से. स्कूल केषवगंज वार्ड में शिक्षक दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस परम पुनीत अवसर पर विद्यालय के संचालक  पं. धर्मेन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमति सुलभा देऊस्कर उप प्राचार्या मिस नाजनीन. के.जी. प्रभारी मिस अदिति द्वारा किया देवी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ।

इसके पष्चात प्रायमरी विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा देवा श्री गणेश नृत्य की प्रस्तुति दी 
गई । तत्पष्चात कक्षा बारहवीं के छात्र प्रतीक जैन ने षिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि षिक्षक ही हमें अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाष की ओर ले जाता है । षिक्षक ही हमें जीवन जीने की राह दिखाता है तथा जीवन पथ पर अग्रसर होते हुये षिक्षक ही मार्गदर्षन करता है । षिक्षक के मार्गदर्षन में ही उन्नति के षिखर पर पहुॅंचते है।
       इसके पष्चात् विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत नाटक, माइम, जोक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।शांतनु, अंजली एवं सेजल ने सफलतापूर्वक मंच का संचालक किया । इसके पष्चात् विद्यालय के संचालक  पं. धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि हमें उच्च संस्कार अपने माता-पिता एवं गुरूजनों द्वारा ही दिये गये है। इसलिए हमें सबसे पहले सभ्य एवं सुसंस्कृत होना चाहिए । हम अपनी भारतीय संस्कृति को कभी भी न भूलें ।
 इस अवसर पर विद्यालय के सभी  शिक्षक/शिक्षकाये एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive