Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैनोदय में मरीजों का निशुल्क परीक्षण


जैनोदय में मरीजों का निशुल्क परीक्षण 


सागर.।युवा जैन मिलन अंकुर शाखा मकरोनिया द्वारा संचालित श्री जैनोदय औषधालय डॉक्टर निहारिका जैन द्वारा 30 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया. जिसमें मरीजो का ब्लड प्रेशर एब्लड शुगर और दवाएं निशुल्क प्रदान की गई. डॉक्टर जैन द्वारा बताया गया की सभी आयु वर्ग के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आए, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. कुछ लोगों के लिए शुगर की जांच में प्रारंभिक तौर पर डायबिटीज का पता चला एवं बच्चों में वायरल की बीमारी से ग्रसित बच्चे ज्यादा संख्या मे औषधालय आए, कुछ  महिलाओं में पहली बार ब्लड प्रेशर की जांच द्वारा पता चला की उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, इसके लिए डॉक्टर जैन द्वारा कुछ  ब्लड प्रेशर कम करने के टिप्स एवं दवाएं दी गई जिससे ब्लड प्रेशर को नार्मल किया जा सके. इस दौरान युवा जैन मिलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुकुमाल जैन नैन्धरा, अध्यक्ष प्रसन्न जैन, डॉ नम्रता जैन, कोषाध्यक्ष युवा वीर संयम जैन, मंत्री युवा वीर सुनील जैन , मृदुल जैन, समर्पित जैन, उपस्थित रहे.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive