परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने किया तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के सिहोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगभग 3 करोड़ से अधिक राषि के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
राजस्व मन्तरि द्वारा 27.72 लाख की लागत के गौषाला निर्माण का भूमिपूजन, 12.85 लाख रूपये की लागत पंचायत भवन का लोकार्पण, 10 लाख रूपये की लागत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 9 लाख रूपये की लागत के सीमेंट कंक्रीट रोड बाजार केम्पस, सीमेंट कंक्रीट रोड लागत 29.28 लाख का भूमिपूजन, 10.88 लाख हायर सेकेण्डरी, सीहोरा की बाउंड्रीबाल का लोकार्पण एवं सीहोरा से लौटना-लौटनी मार्ग (जिसकी लंबाई 5.50 किलोमीटर एवं लागत 192.42 लाख रूपये है) का भूमिपूजन, 2.05 लाख रूपये की लागत चबूतरा शेड साईकिल स्टेण्ट हायर सेकेण्डरी, 2.96 लाख रूपये की लागत के सार्वजनिक शौचालय बस स्टेण्ड के पास एवं 2.96 लाख की लागत से शौचालय निर्माण शासकीय हाईस्कूल सिहोरा का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा निःषुल्क साईकिल वितरण भी विद्यालय परिसर में
छात्र-छात्राओं को किया गया। उन्होंने योजनांतर्गत 9 पात्र हितग्राहियों को कपिल धारा एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजनांतर्गत एक हितग्राही को लाभांवित किया ।
इस अवसर पर हरिनारायण तिवारी, जुगलकिषोर गौतम, श्री बद्री प्रसाद शुक्ला सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम राहतगढ़ श्री पवन बारिया, सीईओ राहतगढ़ श्री पी एल पटैल सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें